विस्तारा और एसबीआई ने मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। एसबीआई और एयरलाइंस कंपनी विस्तार ने इसे मिलकर लॉन्च किया है। क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड नाम के इस क्रेडिट कार्ड में यूजर को मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।



इस कार्ड के दो संस्करण लॉन्च किए गए हैं। इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।' इसके अलावा यात्रा बीमा सुरक्षा, विश्रामगृह (लाउंज) के लिए वॉउचर और रिवॉर्ड भी मिलेगा। विस्तारा के बयान के मुताबिक, प्राइम कार्ड होल्डर्स को 6 बार विस्तारा फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की अनुमति दी जाएगी। एक साल के लिए क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम को लेने के लिए यात्री को 2999 रुपए प्लस जीएसटी चुकाना होगा। इसी तरह क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड एक साल के लिए लेने के लिए 1499 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।